• अंधकार-असमानता-शोषण के खिलाफ लड़ाई तेज करने का लिया संकल्प
• चौथे दिन भी जारी रहा धरना-प्रदर्शन
कोरबा, सार्थक दुनिया न्यूज़ | अपनी जमीन देकर देश के हर घर को रोशन करने और कोरबा जिला को देश-दुनिया में पहचान देने वाले भू- विस्थापित किसान जमीन देने के बाद भी अपनी आजीविका और जीवन के अंधकार को दूर करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कुसमुंडा क्षेत्रांतर्गत रहने वाले भू-विस्थापित किसान रोजगार की मांग करते हुए दीपावली के दिन भी धरना में बैठे रहे।
एसईसीएल कुसमुंडा मुख्यालय के सामने लगातार 4 दिन से धरना पर बैठे भू-विस्थापितों ने अंधेरा होते ही दीवाली के दिन अंधकार, असमानता, शोषण के खिलाफ लड़ने के संकल्प के साथ कुसमुंडा मुख्यालय के सामने दीप जला कर दीवाली मनाया। दीप जलाने वाले मुख्य लोगों में दीपक साहू, जवाहर सिंह कंवर, राधेश्याम, गणेश प्रभु, हेमलाल, दामोदर, रेशम, मोहनलाल, दीना नाथ, बलराम, जय कौशिक, प्रशांत झा, पुरूषोत्तम, अनिल कुमार, सनत सहित बड़ी संख्या में भूविस्थापित-किसान, माकपा और किसान सभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।