एनडीटीवी का सबसे बड़ा शेयरधारक बनेगा अडाणी समूह,संस्थापकों से अधिक हिस्सेदारी…

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, नई दिल्ली | 5 दिसंबर 2022

एनडीटीवी के शेयरधारकों ने अडाणी समूह को करीब 53 लाख शेयरों की पेशकश की है. इससे अडाणी समूह एनडीटीवी का सबसे बड़ा शेयरधारक बन जाएगा और उसे चेयरमैन नियुक्त करने का अधिकार मिल जाएगा.

अडाणी समूह ने एक छोटी कंपनी का अधिग्रहण करके नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड। (एनडीटीवी) में 29.18 फीसदी हिस्सदारी पर अप्रत्यक्ष अधिकार हासिल कर लिया था. इसके बाद वह मीडिया कंपनी के निवेशकों के लिए खुली पेशकश लेकर आया. शेयर बाजार की अधिसूचना के मुताबिक, यह खुली पेशकश 5 दिसंबर को बंद होगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अडाणी की खुली पेशकश के अनुसार एनडीटीवी के अल्पांश शेयरधारकों से 294 रुपये प्रति शेयर के रेट पर 1.67 करोड़ या 26 फीसदी शेयरों की खरीद की पेशकश की गई है. इसमें से अडाणी समूह को अब तक 53.27 लाख शेयरों के लिए प्रस्ताव मिल चुके हैं. कॉर्पोरेट निवेशकों ने सर्वाधिक 39.34 लाख शेयरों, जबकि खुदरा निवेशकों ने 7 लाख से अधिक शेयरों की पेशकश की. पात्र संस्थागत खरीदारों ने 6.86 लाख शेयरों की पेशकश की.

अडाणी की खुली पेशकश एनडीटीवी के शेयर के मौजूदा रेट की तुलना में काफी कम मूल्य पर की गई है. खुली पेशकश के अनुसार शेयर का रेट 294 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि शुक्रवार को शेयर बाजारों में एनडीटीवी का शेयर 414.40 रुपये पर बंद हुआ था.

संस्थापकों से अधिक हिस्सेदारी
अब तक जितने शेयरों की पेशकश की गई है, वह एनडीटीवी के शेयरों का 8.26 फीसदी है. इसके अतिरिक्त अडाणी समूह 29.18 फीसदी हिस्सेदारी पहले ही हासिल कर चुका है. अब इन्हें मिलाकर मीडिया कंपनी में समूह की हिस्सेदारी 37.44 फीसदी होगी, जो इसके संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय की 32.26 फीसदी हिस्सेदारी से अधिक है. इससे पहले एनडीटीवी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 61.45 फीसदी थी.

 

Latest News

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग को किया सम्मानित

राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में आकांक्षी जिला कोरबा को मिला रजत पदक कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। न्यू सर्किट...

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग...

राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में आकांक्षी जिला कोरबा को मिला रजत पदक कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइंस रायपुर में...

More Articles Like This