एनटीपीसी प्रबंधन ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने के दौरान किया ग्राम सभा का सफल आयोजन

Must Read

कोरबा, सार्थक दुनिया न्यूज़ | एनटीपीसी प्रबंधन ने आम लोगों को जागरूक करते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 का शुभारंभ किया है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाते हुए एनटीपीसी कोरबा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन कर आम नागरिकों को जागरूक भी कर रहा है।

इसी तारतम्य में इंदिरानगर, जमनीपाली में ग्राम सभा का शुभारंभ एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया जिनका हार्दिक स्वागत इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इसके पश्चात एनटीपीसी से पहुंचे अधिकारियों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में सतर्कता जागरूकता के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।

एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक विश्वरूप बसु ने बताया कि हम सतर्कता जागरूकता सप्ताह के माध्यम से लोगों को जागरूक कर के ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर कोई व्यक्ति अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी पूर्वक कार्य नहीं कर रहा है तो वह भी भ्रष्टाचार की श्रेणी में आयेगा। अगर आपकी जानकारी में कहीं कोई भ्रष्टाचार हो रहा है तो भी आप उसकी शिकायत तत्काल करें। शिकायतकर्ता का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है।

श्री बसु ने यह कार्यक्रम आगे भी जारी रखने की बात कही और ग्राम सभा में उपस्थित सभी लोगों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान वार्ड क्रमांक 48 सुमेधा के पार्षद विजय कुमार साहू और नगर पालिक निगम कोरबा के एल्डरमेन आशीष अग्रवाल ने भी सतर्कता जागरूकता के संबंध में आम लोगों को संबोधित किया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत ग्राम सभा कार्यक्रम में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी गण, कर्मचारी गण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित ग्राम के ज्येष्ठ-श्रेष्ठ वरिष्ठ गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति एवं बच्चे मौजूद रहे।

Latest News

छत्तीसगढ़ में कोयला खनन के लिए वन भूमि को मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सरगुजा जिले में जैव विविधता से भरपूर हसदेव अरंड बेल्ट में खनन के लिए...

More Articles Like This