एनटीपीसी कोरबा में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए हिन्दी पखवाड़ा 2022 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा | 30 सितंबर 2022

कोरबा, (जमनीपाली) | एनटीपीसी कोरबा में राजभाषा हिन्दी को बढ़ावा देने एवं प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए 14 से 29 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

हिन्दी पखवाड़ा के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस वर्ष एनटीपीसी कोरबा के जन-जन तक हिन्दी भाषा के उपयोग के संदेश को पहुंचाने के उद्देश्य से कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की सहभागिता के लिए निबंध लेखन, सुलेख प्रतियोगिता, श्रुतलेखन, टिप्पण, हिन्दी गीत एवं लोक गीत जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
गौरतलब है कि इन प्रतियोगिताओं में न केवल कर्मचारियों अपितु उनके परिजनों, महिलाओं एवं स्कूली बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया बल्कि पखवाड़े के उद्देश्य को भी सफल किया।

हिन्दी भाषा के प्रसार – प्रसार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता ज़ाहिर करते हुए, एनटीपीसी कोरबा के मुख्य महाप्रबंधक पी एम जेना ने यह संदेश दिया कि “हिंदी हमारी संस्कृति एवं हृदय से जुड़ी भाषा है। यह विशाल भारत की एकता का सूत्र तथा सभी भाषाओं के बीच एक सेतु है। परियोजना स्तर पर हिंदी के प्रगामी प्रयोग को गति प्रदान करने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं, जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आए हैं। सरकारी कार्यों के निष्पादन में हमें हिंदी के सहज और सरल शब्दों का प्रयोग करते हुए इसे आगे बढ़ाना है। हम अपने दैनिक जीवन में हिंदी का अधिकाधिक उपयोग करें। विश्व के वही देश आज विकसित वर्ग में हैं, जिन्होंने अपनी भाषा को सहजता से अपनाया है |”


हिन्दी भाषा के अधिकतम उपयोग को सुदृढ़ करने के लिए कोरबा परियोजना में संयंत्र परिसर एवं टाउनशिप में राजभाषा प्रतिज्ञा, हिन्दी संदेश, हिन्दी भाषा पर केंद्रित विभिन्न उल्लेख, इत्यादि का उपयोग किया जा रहा है।

एनटीपीसी कोरबा राजभाषा हिन्दी के प्रचार प्रसार को लेकर जहां पूरी तरह प्रतिबद्ध है वहीं वह हिन्दी भाषा का अधिकतम उपयोग करने के लिए निरंतर कार्यरत है।

Latest News

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा, निमोही स्थित शासकीय स्कूल की 11 टीमों ने की भागीदारी

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल...

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा,...

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) ने अपने...

More Articles Like This