एनटीपीसी कोरबा ने ‘मानवता के लिए योग’ के प्रसंग में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग (Yoga for Humanity) को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी कोरबा आवासीय परिसर में विभिन्न स्थानों पर आठवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ होने के पूर्व पी राम प्रसाद, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने आमंत्रित योग प्रशिक्षक का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्य कार्यक्रम आवासीय परिसर स्थित न्यूक्लियस क्लब के उत्सव हाल में आयोजित किया गया। योग प्रशिक्षक के रूप में आमंत्रित सुश्री अनिशा देशमुख ने सबसे पहले योग के महत्व के बारे में बताया। इसके उपरांत उन्होंने विभिन्न प्रकार के योग का अभ्यास कराते हुए इससे होने वाले लाभ से अवगत करवाया ।

इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन आवासीय परिसर स्थित कर्मचारी विकास केंद्र तथा केंद्रीय विद्यालय में भी किया गया, जिसमें आवासीय परिसर के निवासियों सहित विद्यालय के छात्रों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। आम जनमानस के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जमनीपाली टाउनशिप और प्लांट परिसर में डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से भी योग से संबन्धित पोस्टर प्रदर्शित किया गया।


Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This