एनटीपीसी कोरबा ने फिट इंडिया फ्रीडम के लिए की नेहरू युवा केंद्र के साथ सहकारिता  

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा

कोरबा (जमनीपाली) | अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत, एनटीपीसी कोरबा ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के लिए नेहरू युवा केंद्र, कोरबा के साथ भागीदारी की है। इस पहल का उद्देश्य कोरबा में युवाओं की खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना है।


नेहरू युवा केंद्र संगठन के साथ साझेदारी करते हुए एनटीपीसी युवाओं के बीच एक स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना है। इसी उद्देश्य के साथ 25 सितंबर को आयोजित दौड़ में नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस और एनसीसी के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ के बाद, ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत भारत के संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। 

 एनटीपीसी एक प्रगतिशील ऊर्जा कंपनी बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर होते हुए राष्ट्र के विकास में सहयोग देने के साथ-साथ समाज के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में, एनटीपीसी अपने स्तर पर देश में खेल को बढ़ावा देने का भी स्तुत्य कार्य कर रहा है।

 

 

Latest News

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा, निमोही स्थित शासकीय स्कूल की 11 टीमों ने की भागीदारी

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल...

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा,...

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) ने अपने...

More Articles Like This