एनटीपीसी कोरबा द्वारा 40 मेधावी छात्रों को दी गई उत्कर्ष छात्रवृति

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़ |


कोरबा | एनटीपीसी कोरबा के सीएसआर विभाग ने अपनी ‘उत्कर्ष छात्रवृत्ति योजना’ के तहत कक्षा 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई कोरबा के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 40 विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। यह अनुदान परियोजना से प्रभावित गांवों से संबंधित विद्यार्थियों को दिया गया। योजना के अनुसार शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी को 3000 रुपये एवं आईटीआई के प्रत्येक विद्यार्थी को 5000 रुपये प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को योग्यता का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।

कार्यक्रम में एनटीपीसी के पश्चिम क्षेत्र- II एवं दक्षिण क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक संजय मदान ने विद्यार्थियों को अपनी बधाईयां प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल शैक्षणिक भविष्य की कामना की।

आयोजित समारोह में बिश्वरूप बसु, कार्यकारी निदेशक, पी. राम प्रसाद, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), बिनोद कुमार मिश्रा, महाप्रबन्धक (चिकित्सा), भानु सामंता, महाप्रबन्धक (ऐश डाईक प्रबंधन), शंभू शरण झा, महाप्रबन्धक (तकनीकी सेवांए), ललित रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रचालन), मनोरंजन सारंगी एजीएम (एचआर), सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन के सदस्य एवं एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों एवं अन्य विशिष्ट जनों ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

 

Latest News

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा, निमोही स्थित शासकीय स्कूल की 11 टीमों ने की भागीदारी

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल...

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा,...

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) ने अपने...

More Articles Like This