एनटीपीसी कोरबा के कर्मचारियों ने सीखे कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के गुण

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा
By Our Correspondent, 17 December 2021

कोरबा | भारत में कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की उभरती प्रवृत्ति के चिंहांकन के लिए एनटीपीसी कोरबा में 14 एवं 15 दिसंबर 2021 को नैगम संचार पर कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुई एवं मुख्य वक्ता अमर ज्योति महापात्र का परिचय दिया गया।
तत्पश्चात एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक बिस्वरूप बसु ने अमर ज्योति महापात्र का अभिनंदन एवं सत्कार किया। कार्यशाला में एनटीपीसी कोरबा के पी राम प्रसाद (जीएम ओ एंड एम), भानु सामनता (जीएम ऐश डाइक मैनेजमेंट), विभागाध्यक्ष गण और एनटीपीसी कोरबा के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला के पहले दिन कॉर्पोरेट संचार के सैद्धांतिक पहलुओं पर विस्तार से बात की गयी एवं दूसरे दिन कॉर्पोरेट संचार के व्यावहारिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया और संचार, मीडिया संबंधों, सोशल मीडिया आदि की भूमिका जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This