एनटीपीसी के निदेशक (प्रचालन) का कोरबा दौरा, किया एनटीपीसी के सुरक्षा शुभंकर ‘कवच’ का उद्घाटन

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा | 14 नवंबर 2021


कोरबा (सार्थक दुनिया) | एनटीपीसी के निदेशक (प्रचालन) रमेश बाबू ने स्टेशन प्रदर्शन की समीक्षा के लिए एनटीपीसी कोरबा के प्रवास पर हैं। इस
दौरान उन्होंने प्लांट परिसर के क्षेत्रों का सघन दौरा किया। इसके बाद उन्होंने एनटीपीसी के सुरक्षा शुभंकर ‘कवच’ का उद्घाटन भी किया।
निदेशक (प्रचालन) रमेश बाबू के साथ इस दौरे में अनिल कुमार पांडे (आरईडी – पश्चिमी क्षेत्र II और यूएसएससी) अश्विनी कुमार त्रिपाठी (ईडी-ओएस), सी. शिवकुमार (ईडी-एसएसईए), बिश्वरूप बसु (कार्यकारी निदेशक-एनटीपीसी कोरबा) और जॉन मथाई (जीएम एचआर, पश्चिमी क्षेत्र II मुख्यालय) भी शामिल हुए।

इस दौरान बीके मिश्रा (जीएम मेडिकल, एनटीपीसी कोरबा) के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में कृत्रिम अंग का वितरण किया गया। यात्रा का समापन एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण समारोह के साथ हुआ।

 

Latest News

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा, निमोही स्थित शासकीय स्कूल की 11 टीमों ने की भागीदारी

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल...

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा,...

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) ने अपने...

More Articles Like This