उपलब्धि: इंडिया एवं एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुए ऊर्जा- एल्यूमीनियम नगरी कोरबा के मयंक विश्वकर्मा

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा
उपलब्धि | जनवरी 20, 2022 9:08 PM IST

कोरबा (जमनीपाली) | पॉवरसिटी जमनीपाली में निवासरत मयंक विश्वकर्मा ने पचास प्रतिशत डिसेबल श्रेणी के अंतर्गत लगातार छह मिनट अट्ठाइस सेकंड तक हार्स स्टांस पोज़िशन में खड़े रहकर ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ एवं ‘एशिया बुक ऑफ रिकार्ड’ में अपना नाम दर्ज कराने में गौरवशाली सफलता अर्जित कर ली है। जिले में ‘लिटिल मोटिवेटर’ के नाम से चर्चित मात्र छत्तीस इंच ऊँचाई के मयंक की इस उपलब्धि से महज़ यह औद्योगिक क्षेत्र ही नहीं समूचा छत्तीसगढ़ प्रदेश गौरवान्वित हुआ है।

शारीरिक अक्षमता के बावजूद बीए, डीसीए उत्तीर्ण मयंक बचपन से ही मेधावी रहे हैं । पढ़ाई के अलावा उन्हें अभिनय , लेखन , संगीत , चित्रकारी एवं गायन में भी गहन रुचि है। उनका नाम ‘लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज होने के लिए भी विचाराधीन है। वे भविष्य में फिल्म निर्माण एवं अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय होना चाहते हैं।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This