उत्तर प्रदेश वसूली गैंग पर क़हर जारी : कानपुर का पत्रकार कमलेश फाइटर और उसका साला सूरज गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Must Read

कानपुर | नजीराबाद पुलिस ने ‘फाइटर जी कहिन फेम’ कथित पत्रकार कमलेश फाइटर और उसके साले सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. फाइटर पर वसूली के मामले में अब तक एक के बाद एक लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.


बता दें कि कानपुर में वसूली सरगनाओं के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के जेल जाने के बाद पुलिस लगातार वसूलीबाजों की नाक में नकेल कस रही है. सरगना के हत्थे चढ़ते ही तमाम शिकायतकर्ता हिम्मत दिखाकर इन वसूलीबाजों के दबे-छुपे काले कारनामे उजागर कर रहे हैं. इसमें एक नाम कमलेश फाइटर का भी था. पुलिस ने इसकी पुरानी कुंडली भी खंगाली थी.

साल 2017 से अब तक इस पर कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा हालिया दिनों में दर्ज किए गए. बताया जाता है कि ‘जन एक्सप्रेस’ नामक अखबार में काम करने वाला यह पत्रकार अपने करियर की ज्यादातर रिपोर्टिंग केडीए और मोतीझील के आस-पास करता रहा है. ‘फाइटर जी कहिन’ वाले यूट्यूब वीडियो की शूटिंग भी भौकाल बनाने के लिए केडीए के सामने वाले पार्क में की जाती थी.
थानाध्यक्ष नजीराबाद अमान सिंह ने भड़ास को बताया कि, “इसकी काफी शिकायतें आई थीं, जिसके बाद कई मुकदमे भी दर्ज हुए थे. आरोपी पर पहले से भी कुछ मुकदमे दर्ज हैं. आज पुलिस टीम ने आरोपी को बांदा से हिरासत में लेकर जेल भी भेज दिया है.”

गौरतलब है कि फाइटर के खिलाफ शहर के नजीराबाद, काकादेव, कर्नलगंज थाने में वसूली और रंगदारी के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस उसके दो साथियों रियाज और सुशील पाल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Latest News

बड़ी खबर: जब्त की जा सकती है SDM, तहसीलदार सहित छह अफसरों की संपत्ति, 43 करोड़ के भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में नोटिस हुई जारी

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘भारत माला प्रोजेक्ट’ में हुए 43 करोड़ रुपए के बड़े...

बड़ी खबर: जब्त की जा सकती है SDM, तहसीलदार सहित छह...

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘भारत माला प्रोजेक्ट’ में हुए 43 करोड़ रुपए के बड़े घोटाले को लेकर अब जांच...

More Articles Like This