सार्थक दुनिया न्यूज डेस्क, कोरबा
समाज के उस वर्ग के लिए, जिन्होंने जीवन भर दूसरों का सहारा बनकर समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई, अब उनके लिए न्यू कोरबा हॉस्पिटल (एनकेएच) ने एक अनूठी और मानवीय पहल की है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनकेएच द्वारा नि:शुल्क होम चेकअप सेवा शुरू की है, जिसका उद्देश्य बुजुर्ग और असहाय नागरिकों को उनके घर पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
यह सेवा 15 से 31 अगस्त 2025 तक कोरबा शहर के भीतर (10 किलो मीटर के दायरे में) लागू है। जिन वरिष्ठ नागरिकों को शारीरिक अक्षमता के कारण अस्पताल जाना संभव नहीं है, उनके लिए यह पहल एक बड़ी राहत बनकर सामने आई है।
हमारा फर्ज है, उनके लिए कुछ करें- डॉ. चंदानी
हमने देखा है कि कई बुजुर्ग अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर चुपचाप पीड़ा सहते हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते या उनके पास कोई साथ देने वाला नहीं होता। यह सेवा सिर्फ चिकित्सा नहीं, बल्कि सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है, उन दादा-दादी, नाना-नानी और माता-पिता के लिए जिनके आशीर्वाद ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है। जिन्होंने हमारे लिए जीवन जिया, अब हमारा फर्ज है उनके लिए कुछ करने का। मेडिकल टीम द्वारा जांच पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।









