आजादी के जश्न पर बुजुर्गों हेतु एनकेएच की नि:शुल्क होम चेकअप सेवा, 31 अगस्त तक चलेगा यह सेवा कार्य, शहर के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा लाभ

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज डेस्क, कोरबा

समाज के उस वर्ग के लिए, जिन्होंने जीवन भर दूसरों का सहारा बनकर समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई, अब उनके लिए न्यू कोरबा हॉस्पिटल (एनकेएच) ने एक अनूठी और मानवीय पहल की है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनकेएच द्वारा नि:शुल्क होम चेकअप सेवा शुरू की है, जिसका उद्देश्य बुजुर्ग और असहाय नागरिकों को उनके घर पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
यह सेवा 15 से 31 अगस्त 2025 तक कोरबा शहर के भीतर (10 किलो मीटर के दायरे में) लागू है। जिन वरिष्ठ नागरिकों को शारीरिक अक्षमता के कारण अस्पताल जाना संभव नहीं है, उनके लिए यह पहल एक बड़ी राहत बनकर सामने आई है।

हमारा फर्ज है, उनके लिए कुछ करें- डॉ. चंदानी
हमने देखा है कि कई बुजुर्ग अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर चुपचाप पीड़ा सहते हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते या उनके पास कोई साथ देने वाला नहीं होता। यह सेवा सिर्फ चिकित्सा नहीं, बल्कि सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है, उन दादा-दादी, नाना-नानी और माता-पिता के लिए जिनके आशीर्वाद ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है। जिन्होंने हमारे लिए जीवन जिया, अब हमारा फर्ज है उनके लिए कुछ करने का। मेडिकल टीम द्वारा जांच पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

सेवा में शामिल है- बीपी, शुगर, पल्स और तापमान की जांच
डॉक्टर द्वारा घर पर परामर्श, प्रारंभिक दवा की लाह, आवश्यकता के मुताबिक खून की जांच और घर पर ही रिपोर्ट की सुविधा दी जाएगी। इन सभी सेवाओं के लिए कोई से शुल्क नहीं लिया जाएगा।

कैसे लें सेवा का लाभ
जो बुजुर्ग या उनके परिजन इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, वे व्हाट्सएप नंबर 6232033210 पर “चेकअप” हिंदी या अंग्रेजी में लिखकर भेज सकते हैं। इसके अलावा जारी नंबर पर संपर्क कर विवरण के साथ पंजीयन सुबह 7 से शाम 5 बजे तक करा सकते है। पंजीकरण के बाद मेडिकल टीम द्वारा समय तय कर बुजुर्ग के घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
सिर्फ कोरबा शहर के लिए उपलब्ध
पहले चरण में यह सेवा सिर्फ कोरबा शहर (10 किलो मीटर के अंदर) के सीमित क्षेत्रों में उपलब्ध रहेगी, परंतु भविष्य में इसे विस्तार देने की योजना पर विचार किया जाएगा।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This