आंगनबाड़ी कर्मियों और मितानिनों के मानदेय वृद्धि मामले पर सांसद ज्योत्सना महंत ने दिया बल

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, नई दिल्ली
By Correspondent, 1 December 2021 7:16 AM IST

नई दिल्ली | लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने मैदानी स्तर पर काम करने वाली आंगनबाड़ी कर्मियों एवं मितानिनों को मिल रहे मानदेय में वृद्धि करने पर जोर दिया है। उन्होंने महिलाओं के उत्थान, सशक्तिकरण तथा उन्हें बेहतर संरक्षण प्रदान करने हेतु हर आवश्यक कार्य करने की बात भी प्रमुखता से कही।

दिल्ली में महिला सशक्तिकरण परामर्शदात्री समिति की बैठक समिति की चेयरमैन व नंदुरबाग की सांसद डॉ. हीना विजयकुमार गावित द्वारा आमंत्रित इस बैठक में कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

श्रीमती महंत ने कहा कि बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य से लेकर पोषण एवं अनौपचारिक शिक्षा के लिए सबसे निचली कड़ी के रूप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सेवा देते हैं। इसी प्रकार स्वास्थ्य सेवा के लिए मैदानी स्तर पर मितानिनों द्वारा कार्य किया जा रहा है। इन दोनों को इनके कार्यों के अनुरूप अपेक्षित पारिश्रमिक मानदेय के रूप में नहीं दिया जा रहा है जिसे वृद्धि कर प्रदाय किया जाना आवश्यक है ताकि वे भी सम्माजनक जीवन जी सकें। आदिवासी क्षेत्रों में बैंक का सुझाव भी सांसद ने दिया ताकि आदिवासी अंचल के लोगों को उनके क्षेत्र में ही शासकीय योजनाओं की राशि सहित बचत का लाभ भी मिल सके। सांसद ने महिलाओं के प्रति बढ़ते साइबर अपराध और घरेलू हिंसा की रोकथाम के लिए स्पेशल ब्रांच गठित कर पुलिस व महिलाओं के मध्य समन्वय पर भी जोर दिया।

 

Latest News

आजादी के जश्न पर बुजुर्गों हेतु एनकेएच की नि:शुल्क होम चेकअप सेवा, 31 अगस्त तक चलेगा यह सेवा कार्य, शहर के वरिष्ठ नागरिकों को...

सार्थक दुनिया न्यूज डेस्क, कोरबा समाज के उस वर्ग के लिए, जिन्होंने जीवन भर दूसरों का सहारा बनकर समाज के...

More Articles Like This