अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व डिप्टी CM प्यारेलाल कंवर के बेटे-बहु और पोती की हुई निर्मम हत्या, घटना स्थल को सील कर हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Must Read



कोरबा | जिले के ग्राम भैसमा में आज सुबह अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के पैतृक निवास पर घटित अतिरंजित ट्रिपल हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी है। इस हत्याकांड की जानकारी मिलने के तुरंत बाद कोरबा एसपी भी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस समय वहां मौजूद पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े सभी बारीक पहलुओं और तथ्यों की विस्तृत जांच कर रही है। इस मामले में संदेह के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ घंटों में ही पुलिस इस सनसनीखेज ट्रिपल हत्याकांड से पर्दा उठा सकती है।
 राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौके पर मौजूद

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा स्थिति का जायजा लेते हुए

आपको बता दें कि आज सुबह तकरीबन 4 बजे अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के पैतृक गांव भैसमा में उनके बेटे हरीश कंवर, उनकी पत्नी सुमित्रा कंवर और 4 साल की बेटी आशी कंवर की सोने के दौरान निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी तब सामने आई जब मॉर्निंग वॉक से घर वापस लौटे मृतक हरीश कंवर के भाई ने इस हत्याकांड से जुड़े खौफनाक मंजर को क्षत-विक्षत अवस्था में अपनी आंखों से देखा।

 

इस हत्याकांड में शामिल हमलावरों ने प्रदेश की राजनीति से जुड़े प्रतिष्ठित कंवर परिवार के तीनों सदस्यों पर चाकू और हंसिए जैसे धारदार हथियारों से कई गंभीर वार किए हैं। हरीश कंवर के चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर कटने के निशान भी हैं। चंद मिनटों में ही परिवार काे खत्म कर हत्यारे घटनास्थल से भागने में सफल रहे। इस घटना को किसने और किस मकसद से अंजाम दिया है यह अब तक पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है।


बहरहाल, घटनास्थल को सील कर पुलिस टीम ने डॉग स्क्वाड की मदद से इस हत्याकांड की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस को प्राथमिक जांच में कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। पुलिस डॉग की निशानदेही और पुलिस इन्वेस्टिगेशन के दौरान मौके से मिले अहम सुराग के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का अनुमान है कि जल्दी ही इस हत्याकांड से पर्दा उठ जाएगा और हत्या की मूल वजह भी सामने आ जाएगी।

 

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This