अभी कोरबा में नही होगा लाॅकडाउन, जिला प्रशासन सतर्कता बरतते हुए रख रहा है कोरोना  संक्रमण पर पैनी नजर

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण और वैक्सीेनेशन पर प्रशासन की पैनी नजर है। प्रतिदिन हो रही जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक मेें स्थितियों की समीक्षा की जा रही है। जिले में अभी कोरोना संक्रमण की स्थिति प्रशासन के नियंत्रण में है। कोरोना से लड़ाई के लिए संसाधनों को तेजी से विकसित और तैयार करने पर काम किया जा रहा है। जिले में कोरोना टीकाकरण को तेज करने के साथ-साथ संक्रमितों के ईलाज के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर प्रशासन पूरी गंभीरता से काम कर रहा है।

श्रीमती कौशल ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण का औसत 225 से 250 प्रतिदिन के बीच है जो अण्डर कंट्रोल है। परिस्थितियां अभी प्रशासन के नियंत्रण में है इसीलिए पूर्ण लाॅकडाउन का निर्णय नहीं लेते हुए बाजार खुलने के समय में तीन घंटे की कटौती की गई है। आगामी दिनों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लाॅकडाउन पर निर्णय लिया जाएगा।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This