अन्य राज्यों से कोरबा लौटने वाले श्रमिक समूहों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर, निगरानी दल बनाये गये

Must Read

कोरबा | कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अन्य राज्यों से कोरबा लौटने वाले मजदूरों और उनके समूहों पर प्रशासन की पैनी नजर है। बाहरी राज्यों से कोरबा जिले में लौटने वाले मजदूरों से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से आगमन स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी है।
कोरोना संक्रमण के कारण अन्य राज्यों में रोजगार की कमी से जूझते मजदूरों और प्रवासी श्रमिकों के कोरबा जिले में लौटने पर पूरी जानकारी और पहचान जरूरी है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर दो निगरानी दलों का गठन किया है। श्रम निरीक्षक और श्रम कल्याण अधिकारी इन दलों में शामिल किये गये है।

पहले दल में श्रम निरीक्षक आर.के.साहू, मोबाइल नंबर 77738-03085 और श्रम कल्याण निरीक्षक वीरेन्द्र राठौर, मोबाइल नंबर 88394-29679 को शामिल किया गया है। दूसरे निरीक्षण दल में दो श्रम कल्याण अधिकारी बलबीर भारद्वाज, मोबाइल नंबर 96855-38101 और मनीष भीष्म, मोबाइल नंबर 90986-30643 शामिल किये गये हैं।


कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति को देखते हुए कोरबा जिले में अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों या प्रवासी श्रमिक समूहों की सूचना दोनों निरीक्षण दलों के किसी भी अधिकारी को फोन पर दी जा सकती है। ऐसे सभी प्रवासी मजदूरों के बार में सूचना मिलने पर उन्हें तत्काल कोरेंटाईन कराया जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर या कोरोना संक्रमित पाये जाने पर उनके समुचित ईलाज की व्यवस्था की जायेगी।

 

Latest News

मिट्टी कटाव रोकने खोलार नाला तट पर रिटेनिंग वाॅल बनवाने प्रशासन प्राथमिकता से पहल करे – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर व कोरबा निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कोरबा...

More Articles Like This