संवाददाता, सार्थक दुनिया न्यूज, कोरबा
जिले के युवा अधिवक्ताओं के लिए यह गौरव की बात है कि कोरबा के वरिष्ठ व तेजतर्रार अधिवक्ता / नोटरी श्री सुरेश शर्मा को नगर पालिक निगम कोरबा का विधिक सलाहकार नियुक्त किया गया है।
श्री शर्मा, पिछले एक दशक से भी अधिक समय से तहसील न्यायालय क्षेत्र सहित जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा में नियमित रूप से विधिक सेवा प्रदान कर रहे हैं। तथापि वर्तमान में श्री शर्मा विधि प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी हैं। सर्वविदित है कि वे अपनी निष्पक्षता, विधिक कुशलता, समाजिक जागरूकता और नैतिक मूल्यों के लिए क्षेत्र में लोगों के बीच बखूबी जाने जाते हैं। उनके द्वारा समय-समय पर विभिन्न महत्वपूर्ण मामलों में जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्रभावशाली पैरवी की गई है, जिससे वे आम जनमानस में एक सशक्त आवाज बनकर भी उभरे हैं।
छत्तीसगढ़ शासन के नगर पालिक निगम जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में विधिक सलाहकार के रूप में की गई उनकी यह नियुक्ति निश्चित ही प्रशासनिक पारदर्शिता, विधिक अनुशासन और न्यायिक प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करेगी। स्थानीय शासन की विधिक नीतियों, अनुबंधों, विवादों एवं प्रशासनिक निर्णयों में उनकी विशेषज्ञता नगर निगम कोरबा को एक नया दृष्टिकोण प्रदान करेगी।
श्री शर्मा ने महापौर का माना आभार
नगर पालिक निगम में विधिक सलाहकार के रूप में हुई अपनी इस नियुक्ति पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुरेश शर्मा ने महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत से सौजन्य मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान उनके साथ शिव चंदेल एवं अधिवक्ता आशीष बनाफर भी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शर्मा के इस गौरवशाली नियुक्ति पर समाचार पत्रिका ‘प्रखर’ मीडिया / ‘सार्थक दुनिया’ परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।