अज्ञात युवक ने काम में लगे 3 लोगों पर चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर…; हुआ फरार

Must Read


कोरबा | मंगलवार की सुबह एक युवक ने अज्ञात कारणों सेे काम कर रहे तीन लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायलों को त्वरित उपचार के लिए एनटीपीसी के अस्पताल में दाखिल किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हमलावर युवक कौन था, इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा पश्चिम स्थित सीएसईबी के ब्लाॅक 5 में सिविल का काम चल रहा था। इस बीच एक युवक चाकू लेकर पहुंचा और काम में लगे तीन लोगों पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। उसकी यह हरकत देख लोग अभी संभल पाते उससे पहले ही वह तीन लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर चुका था। उसके बाद वह फरार हो गया।

हमलावर कौन था, उसने एक साथ तीन लोगों को अपना शिकार क्यों बनाया, क्या इनसे उसकी कोई पुरानी रंजिश थी….; जैसे कई अनुत्तरित सवाल हैं, जिसका जवाब अभी पुलिस को खोजना है। बहरहाल, फरार आरोपी की पुलिस अभी तलाश कर रही है।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This