अंबानी, अडानी, टाटा… एक बिहारी सब पर भारी, अनिल अग्रवाल की वेदांता ने कमाई में सबको पीछे छोड़ा

Must Read

Vedanta Group: इस साल कमाई के मामले में वेदांता ग्रुप ने सबको पीछे छोड़ दिया है। वेदांता ग्रुप के निवेशकों की वेल्थ में इस साल 2.2 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा ग्रुप और टाटा ग्रुप जैसे देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों के मुकाबले कहीं ज्यादा है।

हाइलाइट्स
• वेदांता ग्रुप बना इस साल का सबसे बड़ा वेल्थ क्रिएटर
• निवेशकों की वेल्थ में आई 2.2 लाख करोड़ रुपये की तेजी
• रिलायंस, टाटा और अडानी ग्रुप को कहीं पीछे छोड़ दिया

नई दिल्ली: अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की अगुवाई वाले वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) ने इस साल कमाई के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) और टाटा ग्रुप (Tata Group) को पीछे छोड़ दिया है। ग्रुप की कंपनियों में वेदांता लिमिटेड और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड शामिल हैं। चालू फाइनेंशियल ईयर में वेदांता ग्रुप के निवेशकों की वेल्थ में काफी इजाफा हुआ है। इस दौरान दोनों कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप 2.2 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 28 मार्च से 20 जून के बीच वेदांता समूह के कुल बाजार पूंजीकरण में 2.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा ग्रुप और टाटा ग्रुप जैसे देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। ‘मेटल किंग’ के नाम से मशहूर अनिल अग्रवाल की जन्म पटना में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, वेदांता लिमिटेड और हिंदुस्तान जिंक के शेयरों के भाव अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से लगभग दोगुने हो गए हैं। इस दौरान गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप और महिंद्रा ग्रुप के मार्केट कैप में 1.4 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि देखी गई। इसी तरह देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप (Tata Group) का बाजार पूंजीकरण 60,600 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ा जबकि एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में 20,656.14 करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई।
वेदांता का प्रदर्शन
वेदांता ने वित्त वर्ष 2023-24 में 30 प्रतिशत के एबिटा मार्जिन के साथ 1,41,793 करोड़ रुपये का अपना दूसरा सर्वाधिक राजस्व और 36,455 करोड़ रुपये का एबिटा अर्जित किया था। वेदांता ग्रुप ने निकट भविष्य में 10 अरब डॉलर की एबिटा आय के लिए एक रणनीतिक खाका तैयार किया है जिसमें जिंक, एल्युमीनियम, तेल एवं गैस और बिजली कारोबार सहित 50 से अधिक वृद्धि परियोजनाओं का समय पर क्रियान्वयन शामिल है। वेदांता ग्रुप में एफआईआई की हिस्सेदारी मार्च तिमाही के अंत में बढ़कर 8.77% हो गई जबकि दिसंबर तिमाही में यह 7.74% थी। 22 मई को वेदांता और हिंदुस्तान जिंक के शेयर ऑल-टाइम हाई पर पहुंचे थे। गुरुवार को वेदांता का शेयर 4.86% की तेजी के साथ 470.25 रुपये और हिंदुस्तान जिंक 2.29% चढ़कर 647.65 रुपये पर पहुंच गया।

Latest News

बालको की पहल से कृषि में आया बदलाव, पैदावार में वृद्धि और लागत में कमी

बालकोनगर, (सार्थक दुनिया न्यूज) । वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने सिस्टम ऑफ राइस इनटेसिफिकेशन...

बालको की पहल से कृषि में आया बदलाव, पैदावार में वृद्धि...

बालकोनगर, (सार्थक दुनिया न्यूज) । वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने सिस्टम ऑफ राइस इनटेसिफिकेशन (एसआरआई) तकनीक से खेती को...

More Articles Like This