हिंदू क्रांति सेना ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, कहा – कोरबा- कुसमुंडा मार्ग की बदहाली शीघ्र नहीं सुधरी तो होगा आंदोलन

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़ | कोरबा अक्टूबर 3, 2022

कोरबा | जिले के कोरबा-कुसमुंडा मार्ग का निर्माण प्रारंभिक काल से ही कछुए की गति से चल रहा है, जिसके चलते इस मार्ग पर आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। आवश्यक कार्यों को लेकर शहर की तरफ रोजाना आने-जाने वाले लोगों सहित क्षेत्र की जनता की जो रोजमर्रा की परेशानियां बढ़ी हैं, सो अलग।
सड़क निर्माण में लगातार हो रही देरी और उससे लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर हिंदू क्रांति सेना ने प्रशासन को एक चेतावनी भरा ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लिखा गया है कि अगर जिला प्रशासन द्वारा कोरबा-कुसमुंडा मार्ग की बदहाली से जनता को शीघ्र राहत दिलाने हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हिंदू क्रांति सेना इसे लेकर उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा।

सौंपे गए ज्ञापन में हिंदू क्रांति सेना के अध्यक्ष राहुल चौधरी ने हॉस्पिटल, विद्यालय का जिक्र करते हुए लिखा है कि कोरबा- कुसमुंडा मार्ग की बदहाली के चलते आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग की बदहाली और खस्ताहाल स्थिति के चलते कोयलांचल क्षेत्र के विद्यार्थियों की जिंदगी भी हमेशा खतरे में फंसी रहती है। सौंपे गए ज्ञापन में श्री चौधरी ने साफतौर पर कहा है कि यदि प्रशासन इस मांग पर शीघ्र ही ध्यान नहीं देता है तो हिंदू क्रांति सेना उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा। आंदोलन के दौरान होने वाली किसी भी अप्रिय घटना की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
 ज्ञापन सौंपने गए लोगों में संस्था के अध्यक्ष राहुल चौधरी सहित हिंदू क्रांति सेना के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उनके साथ थे।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This