ज्योत्सना महंत ने लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है उसे पूरा भी करती है। देश के लिए कांग्रेस के अनगिन नेताओं ने अपने प्राण भी न्यौछावर कर दिया, इसके बारे में सबको पता है। इस पार्टी को देश की जनता आगे बढ़ा रही है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनते ही 2 घंटे के भीतर ही किसानों का पूरा कर्जा माफ कर दिया गया। बिजली बिल हाफ करने की योजना का क्रियान्वयन व इसका लाभ भी तुरंत मिलना शुरू हो गया था।