वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस पर जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया) | वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपरोक्त आयोजित कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रम अधिकारी, कर्मचारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं शहरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी, विकासखण्ड स्तर के अधिकारी- कर्मचारी शामिल हुए।

कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आयोडीन का महत्व, उसकी उपयोगिता व कमी के दुष्परिणाम को विस्तार पूर्वक बताया गया। 
सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी ने बताया कि आयोडीन की कमी से बाल झड़ना, धड़कन कम होना, गले में सूजन, बजन बढ़ना और बहरापन हो सकता है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं गर्भस्थ शिशु के लिये आयोडीन बहुत आवश्यक है जिससे बच्चे का विकास होता है एवं कोई विकृति नहीं होती है। कार्यशाला में आयोडीन की कमी से बचने के लिये आयोडीन युक्त नमक, हरी सब्जियां, अंडा, मछली, मशरूम, आलू, फूल गोभी आदि का सेवन आवश्यक बताया गया।

सीएमएचओ ने बताया कि जिले में 21 से 27 अक्टूबर तक वैश्विक आयोडीन विकार नियंत्रण सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें नुक्कड़ नाटक और प्रचार प्रसार सामग्री के द्वारा जन साधारण में जागरूकता लाने हेतु आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं। इस आयोजन पर जिला चिकित्साल सह् शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण के संबंध में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सी.एच.ओ. प्रशिक्षणार्थी एवं बी.एस.सी. नर्सिंग की छात्राओं ने भाग लिया।

Latest News

छत्तीसगढ़ में कोयला खनन के लिए वन भूमि को मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सरगुजा जिले में जैव विविधता से भरपूर हसदेव अरंड बेल्ट में खनन के लिए...

More Articles Like This