लेफ्टिनेंट अमोघ बापट के पार्थिव शरीर को आज जिले के दर्री मुक्तिधाम में दी गई अंतिम विदाई, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने दी श्रद्धांजलि

Must Read

कोरबा, सार्थक दुनिया न्यूज़ | हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई भू-स्खलन की प्राकृतिक आपदा में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट अमोघ बापट की हुई मौत छत्तीसगढ़ प्रदेश ख़ासकर कोरबा जिले के लिए किसी बड़े आघात से कम नहीं है। कोरबा के दर्री कालोनी निवासी स्वर्गीय श्री बापट का आज सुबह दर्री मुक्तिधाम में जनसामान्य एवं विशिष्ट जनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया, जहां पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने स्वर्गीय बापट के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर बापट परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान श्री बापट को जिला पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

इस दौरान निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार, आयुक्त नगर निगम कुलदीप शर्मा सहित पुलिस और नौसेना के अधिकारी तथा पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय श्री बापट को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Latest News

छत्तीसगढ़ में कोयला खनन के लिए वन भूमि को मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सरगुजा जिले में जैव विविधता से भरपूर हसदेव अरंड बेल्ट में खनन के लिए...

More Articles Like This