रायगढ़: अधिवक्ता संघ ने पत्रकार महादेव परिहारी को उनकी बेबाक पत्रकारिता के लिए किया सम्मानित

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, रायगढ़ | 20 फरवरी 2022

रायगढ़ (लक्की गहलोत) | जिला अधिवक्ता संघ, रायगढ़ पिछले कई दिनों से स्थानीय एवं जिला स्तर पर व्याप्त प्रशासनिक भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने की मांग को लेकर आंदोलनरत है। पिछले दिनों रायगढ़ तहसील कार्यालय में हुए विवाद के बाद से यह मामला पूरे प्रदेश में गूंज उठा है। अधिवक्ता संघ अब भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर पूर्ण रूप से प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। चूंकि यह मामला सीधे तौर पर भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है जिले की आम जनता भी  अधिवक्ताओं के समर्थन में इस आंदोलन के साथ खड़ी हुई दिखाई दे रही है।
इस आंदोलन की ख़ास बात यह है कि इस मामले को लेकर जिले का मीडिया जगत भी काफी सक्रिय हो उठा है। जब से भ्रष्टाचार की लड़ाई को अधिवक्ताओं ने अपने हाथ में लेकर आंदोलन का शंखनाद किया है तब से संबंधित ख़बरों की बारिकियों पर पत्रकार जगत भी अपनी नज़र लगातार बनाए हुए है। इस मुद्दे पर रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक रायगढ अंचल के संपादक महादेव परिहारी का भी अपना एक अलग अंदाज है और तेवर है। इन्हीं महत्वपूर्ण बातों के मद्देनजर उनके द्वारा आंदोलन को लेकर अब तक की गई उनकी बेबाक और तथ्यपूर्ण रिपोर्टिंग के लिए गांधी चौक पर अधिवक्ता संघ द्वारा जिले भर के अधिवक्ताओं की मौजूदगी में उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This