सार्थक दुनिया, बिलासपुर | 04 मार्च 2022 9:53 AM IST
बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवरीखुर्द व वेद परसदा के दो छात्र यूक्रेन में अब भी फंसे हुए हैं। बच्चों की कुशलता जानने के लिए विधायक डा. बांधी स्वजनों के घर पहुंचे व उनसे मुलाकात कर केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन गंगा के बारे में बताया व बच्चों की सकुशल स्वदेश वापसी का भरोसा भी दिलाया है।
विधायक डा. बांधी देवरीखुर्द पहुंचे और मनोज गौरव के पिता चक्रेश कुमार और उनकी मां से मुलाकात की। इसके बाद वेद परसदा के लिए रवाना हुए। वेद परसदा में आदर्श निर्णेजक के घर पहुंचकर उनके दादा और दादी से भेंट की। इस दौरान उनके दादा ने बताया कि उनका पोता वर्तमान में रोमानिया बार्डर पर पहुंच गया है। मस्तूरी विधायक ने पौत्र आदर्श की जल्द सकुशल घर वापसी का भरोसा दिलाया। विधायक डा. बांधी ने उनके स्वजनों को आश्वस्त किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार भारतीय बच्चों के स्वदेश वापसी के लिए पूरी तरह संकल्पित है।
विधायक डा. बांधी ने कहा कि बच्चों का लगातार उत्साहवर्धन करते रहें, ताकि वे ज्यादा परेशान न हों। विधायक ने स्वजनों से छात्र मनोज गौरव व आदर्श निर्णेजक का मोबाइल नंबर लिया, ताकि उनसे संपर्क स्थापित कर उनकी स्थिति की सही जानकारी ले सकें। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य जुगल किशोर झा, मस्तूरी मंडल अध्यक्ष विजय अंचल, जनपद पंचायत मस्तूरी के विधायक प्रतिनिधि संतोष मिश्रा, महामंत्री पवन श्रीवास, इंद्रजीत चौधरी, नरसिंग पटेल , दुर्गेश देवांगन, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सेंड, समाजसेवी संतोष प्रसाद एवं संगीता सरकार आदि उपस्थित रहे।