मोबाइल एवं पैसा लूटने वाले नशे के आदी शातिर लूटेरों को कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर चंद घंटों में किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Must Read

कोरबा | जिले के शहरी क्षेत्र राताखार में नशे के आदी युवकों ने आज सुबह रेत का परिवहन कर रहे ट्रेक्टर चालक से नशे की पूर्ति के लिए न केवल मारपीट की बल्कि उससे जबरिया लूटपाट भी की। लूटपाट का शिकार हुए ट्रेक्टर चालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी हुई राशि और मोबाइल को बरामद कर लिया है।

मोबाइल और पैसा लूटने की दिनदहाड़े हुई यह घटना कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है जहां आज सुबह करीब 10:30 बजे शहर के राताखार क्षेत्र में ट्रेक्टर से रेत खाली कर रहे गेवरा घाट निवासी भगाऊ पटेल से लूट की नियत से पहुंचे कोशिया बंजारे एवं संतोष केवट नामक दो युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने मारपीट करते हुए ट्रेक्टर चालक की जेब से 520/- रूपए नगद निकालने सहित उसका एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी छीन लिया।

नगद राशि और मोबाइल लूट की घटना के बाद ट्रेक्टर ट्राली से रेत गिरा रहे गेवरा घाट निवासी ट्रेक्टर चालक भगाऊ पटेल नेे भयाक्रांत हो इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्त में आए दोनों युवक आदतन नशेबाज प्रवृत्ति के हैं और इसके लिए वे इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने का कार्य करते हैं। नशे की पूर्ति नहीं होने पर वे अपने ही शरीर को ब्लेड से रक्तरंजित कर आनंदित होते हैं। आज की घटना में कुछ ऐसा ही हुआ है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए कुछ ही घंटों के भीतर लूट में संलग्न दोनों आरोपियों संतोष केवट और कोशिया बंजारे को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल और लूटी गई पूरी रकम को बरामद कर लिया।

Latest News

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर

मऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को में के एमपी-एमएलए कोर्ट में...

More Articles Like This