मूत्र रोग विशषज्ञ डॉ. नीरज तिवारी 2 फरवरी को गीता देवी अस्पताल में देंगे अपनी सेवाएं

Must Read

Sarthak Duniya News
कोरबा | फरवरी 01, 2022 11:45 AM IST

कोरबा | छत्तीसगढ़ के प्रख्यात मूत्र रोग विशषज्ञ डॉ. नीरज तिवारी कल 2 फरवरी, 2022 को गीता देवी मेमोरियल अस्पताल कोसाबाड़ी कोरबा में अपनी सेवाएं देंगे। वे इस दौरान मूत्र जन्य पीड़ित मरीजों को आवश्यक परामर्श और जरुरत पड़ने पर आपरेशन भी करेंगे।

डॉ. नीरज तिवारी प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे रविवार को यहां आकर अपनी सेवाएं देते हैं लेकिन कोरोना महामारी के कारण वे इस बार लगभग 2 माह बाद अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अस्पताल की संचालिका डॉ. संध्या कश्यप ने बताया कि डॉ. तिवारी कल बुधवार को दोपहर 2 बजे से अस्पताल में अपनी उपस्थिति देते हुए सायं 6 बजे तक अपनी निर्वाध सेवाएं देंगे।

डॉ. कश्यप ने यह भी बताया कि कोरबा सहित आसपास के क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के जरिए गीता देवी मेमोरियल अस्पताल ने पिछले तीन वर्षों से आम जनमानस के बीच विश्वास हासिल किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले माह कुछ अपरिहार्य कारणों से आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल में दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं को बंद कर दिया गया था जिसे अब पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। डॉ. कश्यप ने जिले के सभी लोगों से गीता मेमोरियल अस्पताल द्वारा प्रदत्त चिकित्सा सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This