मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना से रोशन होगा क्षेत्र – हितानंद

Must Read

संवाददाता, सार्थक दुनिया, बालकोनगर 

 राज्य शासन की महती योजना ‘मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना’ के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में विद्युतीकरण का कार्य कराया जाता है। इस वर्ष इस योजना का लाभ नगर निगम के कई वार्डों के निवासियों को मिलेगा। इस योजना के तहत विद्युतीकरण हेतु खंभे लगाने के कार्य का आवंटन हो चुका है। कई जगहों पर विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ भी हो चुका है।


इसी क्रम में, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका निगम कोरबा हितानंद अग्रवाल के वार्ड क्रमांक – 35 में बताए गए स्थान पर ठेकेदारों द्वारा खंभे गिराकर विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। वार्ड – 35 के शांति नगर क्षेत्र में वार्ड वासियों के साथ हितानंद अग्रवाल ने पूजा अर्चना करने सहित नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ कराया। कार्य की शुरुआत होने से लोगों के बीच खुशी की लहर है। वार्ड वासियों ने राज्य शासन एवं पार्षद हितानंद अग्रवाल के प्रति तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Latest News

छत्तीसगढ़ में कोयला खनन के लिए वन भूमि को मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सरगुजा जिले में जैव विविधता से भरपूर हसदेव अरंड बेल्ट में खनन के लिए...

More Articles Like This