कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर व कोरबा निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कोरबा नगर पालिक निगम अन्तर्गत वार्ड क्रमांक – 64 में प्रेमनगर से होकर प्रवाहित हो रहे खोलार नाला के किनारे बसाहट वाले इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से प्राथमिकता के आधार पर आरसीसी रिटेनिंग वाॅल तत्काल बनाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।
जयसिंह अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि 1 अगस्त को उन्होंने उस क्षेत्र का दौरा किया था, जहां उन्होंने स्वयं देखा है कि अन्य समस्याओं के अलावा वहां लोगों के जान-माल की सुरक्षा की दृष्टि से खोलार नाला के किनारों पर बरसात के तेज बहाव वाले पानी की वजह से मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है। यदि ऐसा ही क्रम जारी रहा तो शीघ्र ही नाला के किनारे बसाहट वाले क्षेत्र के लोगों के समक्ष उनके मकानों के अलावा जान-माल का भी जोखिम उत्पन्न हो सकता है। ऐसी स्थिति में प्रशासनिक स्तर पर वहां तत्काल सुरक्षात्मक उपाय किए जाने की आवश्यकता है।
पूर्व मंत्री ने प्रेमनगर बस्ती के लोगों की जान-माल की सुरक्षा की दृष्टि से मिट्टी का तेजी से हो रहे कटाव वाले क्षेत्र में आर.सी.सी. रिटेनिंग वाॅल बनाए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि जिला प्रशासन इसके लिए आपदा प्रबंधन मद अथवा अन्य मद से फंड की व्यवस्था कर तत्काल संबंधित विभाग को कार्य करने के लिए निर्देशित करे।