महिला दिवस पर एनकेएच मेडजोन ऐप डाउनलोड कर नि:शुल्क ओपीडी सेवा का महिलाओं ने उठाया लाभ

Must Read

कोरबा | अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनकेएच ग्रुप ने महिलाओं के सम्मान के लिए नि:शुल्क ओपीडी सेवा का आयोजन एनकेएच मेडजोन के सहयोग से निहारिका स्थित एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर में किया। इस अवसर पर चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल मिश्रा ने नि:शुल्क परामर्श व जांच प्रदान किया ।
उन्होंने बताया कि शहर का वातावरण लगातार प्रदूषित होता जा रहा हैं। लोगों में बहुत सी बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की जांच अवश्य करानी चाहिए। जिससे वह अपने स्वास्थ्य का पूर्ण रूप से ध्यान रख सकें।
उन्होंने यह भी जानकारी दी की एनकेएच ग्रुप द्वारा कोरबा में एनकेएच मेडजोन ऐप लॉन्च किया गया है, जिसमें केवल 10 मार्च तक दवाइयों, पैथोलॉजी व अन्य सुविधाओं पर 15% की छूट दी जा रही है। यह ऐप डाउनलोड करने पर आप पूरे एक साल तक इन सभी सुविधाओं का समान लाभ उठा सकते हैं ।
इसी तरह जिन महिलाओं ने एनकेएच मेडजोन ऐप डाउनलोड किया है उन्हें महिला दिवस के अवसर पर चर्म रोग विशेषज्ञ ने नि:शुल्क परामर्श के साथ जांच की सुविधा दी गई। अब वह पूरे एक साल तक दवा , पैथोलॉजी व अन्य हॉस्पिटल संबंधी सुविधाओं का लाभ उठा सकती हैं।
इस नि:शुल्क सेवा का लाभ 250 से भी अधिक महिलाओं ने उठाया है। एनकेएच मेडजोन एप डाउनलोड करने के लिए शेष दो दिन बचे हैं। यह सुविधा केवल 10 मार्च तक प्रदान की जाएगी।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This