भाकपा ने कोरबा-कुसमुंडा सड़क मार्ग की बदहाली पर आक्रोश जताते हुए कुसमुंडा शिव मंदिर के पास किया जोरदार धरना-प्रदर्शन

Must Read

कोरबा । भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुरूप शनिवार को हुए भारी बारिश के बावजूद कोरबा-कुसमुंडा सड़क मार्ग की बदहाली पर आक्रोश जताते हुए कुसमुंडा शिव मंदिर के पास एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। आपको बता दें कि भाकपा द्वारा इसके पूर्व भी कोरबा – कुसमुंडा सड़क मार्ग सहित अन्य अनेक बड़े और आवश्यक मुद्दों को लेकर लगातार अपनी आवाज उठाई जाती रही है।


कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कोरबा – कुसमुंडा मार्ग का निर्माण अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। आज की स्थिति में जो रोड बना भी है वह भी जगह-जगह पर दरक रहा है। पत्र में सड़क गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग सहित सर्वमंगला चौक पर बन रहे घुमावदार सड़क की जगह सीधे तौर पर सड़क निर्माण की भी मांग की गई है। जनहितकारी इन मांगों को पूर्ण नहीं किए जाने की स्थिति में अगस्त माह में जबरदस्त तरीके से आंदोलन किए जाने की बात कही गई है।

इस एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा के अलावा सहायक जिला सचिव रेवत प्रसाद मिश्रा, जिला परिषद सदस्य केपी डडसेना, राम मूर्ति दुबे, प्रेमा मार्को, इंद्राणी श्रीवास, ब्रांच सचिव विजय लक्ष्मी चौहान, सिदाम दास, रामू प्रसाद केवट, सुरेंद्र यादव, मुकेश साहू, अलग राम साहू, दीपक कश्यप, संदीप, बबली बरेठ, रंभा भाई, बुधवारीन, उमा चौहान, उर्मिला साहू, संतोषी बरेठ, गिरजा निर्मलकर, लक्ष्मी केवट, कचरा बाई महंत, सहोदर साहू, कुसुम यादव, रुकमणी धुर्वे, रामशिला गोड़, मीना यादव‌ सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This