बुजुर्ग महिला को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांधा, 21000 रुपये लेकर छोड़ा, झारखंड में मानवता फिर शर्मसार

Must Read

By Praveen Sharma  साहिबगंज | Thu, 13 Oct 2022 10:53 PM

झारखंड के साहिबगंज जिले के एक गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 60 वर्षीय एक महिला को कुछ लोगों ने कथित तौर पर डायन बताकर निर्वस्त्र कर पेड़ से बांध दिया। इसके साथ ही पीड़ित महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि उसे 21 हजार रुपये देने की शर्त पर ही छोड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि राजधानी रांची से करीब 385 किलोमीटर दूर साहिबगंज जिले के बरहेट थाने में महिला की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी को 21 हजार रुपये देने की शर्त पर उसे छोड़ा गया।

बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार के मुताबिक, पीड़िता ने दावा किया है कि यह घटना 20 दिन पहले घटित हुई और इसे ग्राम पंचायत सुलझा रही थी। गौरव कुमार ने बताया कि महिला ने बुधवार को तीन लोगों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और कुछ ग्रामीणों से पूछताछ की गई है।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

More Articles Like This