बिलासपुर: ग्राम पंचायतों में वित्तीय गड़बड़ी का मामला, लिटिया के दो पंचायत सचिव निलंबित

Must Read

बिलासपुर, सार्थक दुनिया न्यूज़ | अक्टूबर 06, 2022

बिलासपुर | कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लिटिया में कार्यरत दो पूर्व पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। उन पर कार्यकाल के दौरान भारी वित्तीय गड़बड़ी के आरोप प्रारंभिक रूप से सही पाये गये हैं। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबन के यह आदेश जारी किये हैं।
जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन सचिव केशव यादव और पोलोदास कुर्रे अलग-अलग समय पर लिटिया पंचायत में सचिव के पद पर रहे हैं। उनके विरूद्ध वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था। श्री यादव के कार्यकाल में 4 लाख 9 हजार 245 एवं श्री कुर्रेे के कार्यकाल में 3 लाख 35 हजार 718 रूपये की गड़बड़ी पाई गई। वर्तमान में ग्राम पंचायत श्री यादव कुंवारीमुड़ा एवं श्री कुर्रेे छेरकाबांधा में सचिव का काम कर रहे हैं। निलंबन के बाद दोनों को जनपद पंचायत कार्यालय कोटा में संलग्न किया गया है। पंचायत का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राम पंचायत कुंवारीमुड़ा का अतिरिक्त प्रभार नवागांव सल्का के पंचायत सचिव कैलाश भट्ट और एवं ग्राम पंचायत छेरकाबांधा का प्रभार ग्राम पंचायत के सचिव कुलेश्वर राज को सौंपा गया है।

 

Latest News

मिट्टी कटाव रोकने खोलार नाला तट पर रिटेनिंग वाॅल बनवाने प्रशासन प्राथमिकता से पहल करे – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर व कोरबा निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कोरबा...

मिट्टी कटाव रोकने खोलार नाला तट पर रिटेनिंग वाॅल बनवाने प्रशासन...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर व कोरबा निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कोरबा नगर पालिक निगम अन्तर्गत वार्ड...

More Articles Like This