बड़ी ख़बर: थैंक्यू चैयरमेन जी, गंभीर रोग से पीड़ित नन्हीं बेटी सृष्टि के लिए एसइसीएल ने किए 16 करोड़ स्वीकृत, कोरबा सांसद ने कोयला मंत्री से लगाई थी गुहार

Must Read

बड़ी ख़बर | सार्थक दुनिया, कोरबा
By Correspondent, 18 November 2021, 11:35 PM

कोरबा | कोल इंडिया के चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल ने मानवीय दृष्टि दिखाते हुए छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अंतर्गत कोल कंपनी एसईसीएल दीपका खदान में ओव्हरमेन के पद पर कार्यरत सतीश कुमार की मांसपेशियों की दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-1 से पीडि़त पुत्री सृष्टि के इलाज के लिए 16 करोड़ की राशि स्वीकृत की है । मीडिया से प्राप्त खबरों के बाद कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने उनके इस सेवाकार्य के लिए आत्मीय आभार जताया है।

आपको बता दें कि कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री व कोयला मंत्री से यह गुहार लगाई थी कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अंतर्गत कोल कंपनी एसईसीएल दीपका खदान में ओव्हरमेन के पद पर कार्यरत सतीश कुमार की पुत्री सृष्टि मांसपेशियों की दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-1 से पीडि़त है। जिसके ईलाज का बड़ा खर्च अनुमानित है।

कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र प्रेषित कर सृष्टि के ईलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में मानवीय पहल करने का आग्रह किया है। सांसद ने तात्कालीन कोयला मंत्री पीयूष गोयल को भी पृथक पत्र भेजकर इस हेतु विशेष आग्रह किया है।

गंभीर बिमारी से जूझ रही सृष्टि का ईलाज वर्तमान में अपोलो अस्पताल बिलासपुर में चल रहा है। जिसके लिए जन सहयोग से भी राशि जुटाई गई है, जो पर्याप्त नहीं है। सांसद ने प्रधानमंत्री, कोयला मंत्री और कोल इंडिया के चेयरमैन के प्रति आभार जताया है।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This