प्रशासनिक पहल: आमजनों के उपयोग हेतु विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे वाटर कूलर…; कलेक्टर ने रोटरी क्लब कोरबा को प्रदान किए वाटर कूलर्स

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज रोटरी क्लब कोरबा को 04 नग वाटर कूलर प्रदान किया। रोटरी क्लब कोरबा द्वारा इन वाटर कूलर्स को विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित कर उनका संचालन, संधारण किया जाएगा। इससे राहगीरों, आमलोगों को शुद्ध व ठंडा पेयजल सुगमता से प्राप्त होगा।

कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय की उपस्थिति में 04 नग वाटर कूलर्स रोटरी क्लब कोरबा के पदाधिकारियों को प्रदान किया। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार और भी वाटर कूलर उपलब्ध कराए जाएंगे। इन सभी वाटर कूलर्स को रोटरी क्लब कोरबा द्वारा सार्वजनिक स्थानों व ज्यादा आवाजाही वाले स्थलों पर स्थापित किया जाएगा।

इस अवसर पर आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.बी.बोडे, निगम के कार्यपालन अभियंता आर.के.माहेश्वरी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, पदाधिकारी व सदस्यगण सतनाम सिंह, प्रशांत मुरारका, रीता खेत्रपाल, साहिल खेत्रपाल, नितिन चतुर्वेदी, निगम के सहायक अभियंता राकेश मसीह एवं राहुल मिश्रा उपस्थित थे।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This