पुलिस का अजब कारनामा: ‘नशे से आज़ादी’ का पखवाड़ा के तहत छत्तीसगढ़ में पहली बार 12 टन गांजा जलाकर किया पांच मेगावाट बिजली का उत्पादन

Must Read

“पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने बताया कि अभियान के दौरान कई तरह के नशीले पदार्थों को नष्ट कर जलाया गया है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में गांजा भी जलाया गया जिससे करीब पांच मेगावाट बिजली पैदा होने का अनुमान है”


बिलासपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज़) : छत्तीसगढ़ में बिलासपुर रेंज के अलग – अलग थानों में जब्त किए गए करीब 12.767 टन गांजे को पॉवर प्लांट की भट्टी में जलाकर लगभग पांच मेगावाट बिजली का उत्पादन करने का दावा किया गया है। 24 जून, शुक्रवार को बिलासपुर पुलिस ने नशीले पदार्थों को नष्ट करने के एक अभियान के तहत रतनपुर क्षेत्रांतर्गत मोहतराई स्थित एक बायोमास प्लांट में करीब 12 टन गांजा जलाया। इसके अलावा इस दौरान ‘ड्रग डिस्पोजल कमेटी’ की मौजूदगी में नशीले कफ सिरप, इंजेक्शन और टेबलेट को भी नष्ट किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गांजे को जलाने के बाद लगभग पांच मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।

गांजा जलाकर बिजली का उत्पादन
बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने बताया कि, रेंज में 12 से 26 जून तक “नशे से आज़ादी” का पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान रेंज के सभी थाना प्रभारियों को नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ प्रभावी तरीके से कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। आईजी के निर्देश पर पुलिस की ओर से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके बाद रेंज स्तरीय ड्ग डिस्पोजल कमेटी की मौजूदगी में रेंज के अलग अलग जिलों में जब्त किए गए नशे के सामान की सूची तैयार की गई।
बिलासपुर रेंज के कुल 553 मामलों में जब्त 12 टन गांजा, 13 गांजा के पौधे, आठ हजार 380 नशीले टेबलेट, 11 हजार 220 कफ सिरप, 97 नशीला कैप्सूल और 222 नशीला इंजेक्शन नष्ट करने के योग्य पाया गया। इन सभी को सुधा बायो पॉवर की मोहतराई स्थित फैक्ट्री में ले जाकर नष्ट किया गया। पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने बताया कि नष्टीकरण के दौरान 12 टन गांजा से पांच मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया।

एक घंटे में पांच मेगावाट बिजली उत्पादन
सुधा बायोमास पॉवर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक एसवी राजू ने बताया कि शुक्रवार को गांजा को प्लांट में करीब एक घंटे तक जलाया गया, जिसमें कोयले के साथ भूसे का भी उपयोग किया गया। गांजे को ओपन कन्वेयर बेल्ट से डाला गया। अनुमान है कि 12 टन गांजे से पांच मेगावाट बिजली उत्पादन हुआ है।”

नशीली दवाओं पर चला रोड रोलर
शुक्रवार को दोपहर ‘ड्रग डिस्पोजल कमेटी’ और पुलिस के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में अब तक जब्त की गई सभी नशीली दवाओं के ऊपर रोड रोलर चलाकर पूरी तरह नष्ट किया गया। इसके बाद उसके रद्द अवशेष को मिट्टी में दबा दिया गया।

इस दौरान आईजी रतन लाल डांगी, बिलासपुर एसपी पारूल माथुर, कोरबा एसपी भोजराम पटेल, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी, बिलासपुर तोरण सिंह, एएसपी दीपमाला कश्यप, एएसपी सिटी उमेश कश्यप, सीएसपी स्नेहिल साहू, डीएसपी सुशीला टेकाम एवं कोनी थाना प्रभारी सुनील तिर्की मौजूद रहे।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This