निजात अभियान के तहत थाना बालको क्षेत्रांतर्गत रामलीला मैदान में विशाल बाईक रैली जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 23 सितंबर को

Must Read

by अशोक अग्रवाल | सार्थक दुनिया न्यूज़, बालकोनगर, सितंबर 22, 2022

बालकोनगर (कोरबा) | पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘निजात’ अभियान के तहत  23 सितंबर दिन शुक्रवार को रामलीला मैदान बालकोनगर में बाईक रैली का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंकज शर्मा, प्रबंधक – भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड- (बालको) एवं योगेश साहू – नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विशेष रूप से उपस्थिति रहेंगे।
निजात कार्यक्रम के तहत आयोजित निजात जागरूकता रथ एवं बाईक रैली को उपस्थित अतिथियों द्वारा झण्डा दिखाकर रवाना किया जायेगा। यह रैली बालकोनगर स्थित रामलीला मैदान से प्रारंभ हो आइटीआइ चौक -कोसाबाड़ी -निहारिका- घण्टाघर-बुधवारी बाज़ार- सीएसईबी चौक-टी पी नगर चौक, सोनालिया चौक- पुराना बस स्टैंड होते हुए सीतामढ़ी कोरबा में जाकर समाप्त होगी।

 

Latest News

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा, निमोही स्थित शासकीय स्कूल की 11 टीमों ने की भागीदारी

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल...

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा,...

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) ने अपने...

More Articles Like This