नगर निकाय चुनाव में सभी 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

Must Read

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की धमाकेदार जीत हुई है. जबकि नगर पालिका में भी बीजेपी ने सबसे अधिक सीटें जीती हैं.

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद बीजेपी ने छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में भी धमाकेदार जीत दर्ज की है. राज्य की सभी 10 नगर निगम सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की और कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. वहीं 49 नगर पालिका सीटों में बीजेपी को 36 में जीत मिली है, कांग्रेस के खाते में 8 और अन्य को 5 पर जीत मिली है. नगर निकाय चुनावों में पार्टी की जीत के बाद रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय के आवास के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

जेपी नड्डा ने बधाई दी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट डाला और लिखा, “छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव जी और भाजपा छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं. यह ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में डबल-इंजन सरकार द्वारा क्रियान्वित हो रहीं जन-कल्याणकारी व जनजातीय-हितैषी योजनाओं पर प्रदेशवासियों के अटूट विश्वास का प्रतीक है.”
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धमाकेदार जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नगर निकाय चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर कहा, “नगरीय निकाय चुनाव में बहुत अच्छा परिणाम आया है. मैं पुन: समस्त छत्तीसगढ़ के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है. मैं प्रदेश की जनता को आश्वस्त करना चाहूंगा कि ‘अटल विश्वास पत्र’ में हमने जो वादा किया है उसे निश्चित रुप से शत-प्रतिशत पूरा करेंगे.”
11 फरवरी को हुआ था चुनाव
छत्तीसगढ़ की 10 नगर निगम, 49 नगर परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए वोटिंग 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हुई.

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This