दुल्हन ने की दर्जन भर दूल्हों से शादी, मां तक को नहीं लगी भनक; फिर ऐसे फूटा भांडा

Must Read

लड़की पहले लड़कों से शादी करती थी और फिर मौका मिलते ही उनके घर से भाग जाती थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है.

चित्तौड़गढ़, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | किसी के लिए भी शादी जीवन का एक खास मौका होता है. लेकिन राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रहने वाली एक लड़की ने दर्जन भर से ज्यादा लड़कों से शादी की और भाग गई. पुलिस अभी भी सटीक नंबर का पता नहीं लगा पाई है कि लड़की ने कितने लड़कों से शादी की है.
दुल्हन और उसके साथी हुए गिरफ्तार
दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, लड़की का नाम नेहा है. पुलिस ने नेहा और उसकी साथियों सीमा शेख और लक्ष्मी को पकड़ लिया है. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है.

ऐसे हुआ फर्जी शादी के गिरोह का भंडाफोड़
बता दें कि शादी के नाम पर धोखा देने वाले इस गिरोह का भंडाफोड़ तब हुआ जब नेहा ने खुद अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर सीमा शेख, साबिर खान और लक्ष्मी की शिकायत की कि उन्होंने उसे किडनैप कर लिया था. वो बड़ी मुश्किल से उनके चंगुल से छूटी. लेकिन पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो नेहा ही इस गिरोह की सरगना निकली. सीमा शेख, साबिर खान और लक्ष्मी उसके साथी पाए गए.

मां को नहीं पता था बेटी की करतूत
गौरतलब है कि नेहा की मां को भी उसकी करतूत के बारे में कुछ नहीं पता था. नेहा अलग-अलग तरह के बहाने बनाकर घर से चली जाती थी और शादी कर लेती थी. इसके बाद वो मौका मिलते ही लड़के के घर से भाग जाती थी. नेहा अपनी मां को कभी बताती थी कि वो अपने दोस्त की शादी में जा रही है कि कभी कहती थी कि वो सहेलियों के साथ घूमने जा रही है.

जान लें कि करीब एक महीने पहले नेहा ने जयराम से शादी की थी. लेकिन इस बार नेहा दूल्हे के घर में फंस गई और एक महीने तक उसके घर से नहीं भाग पाई. फिर जब नेहा अपने घर पहुंची तो उसकी मां ने पूछा कि वो कहां थी तो उसने बताया कि उसको किडनैप कर लिया गया था. मौका मिलते ही वो वहां से भाग आई.

 

Latest News

छत्तीसगढ़ में कोयला खनन के लिए वन भूमि को मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सरगुजा जिले में जैव विविधता से भरपूर हसदेव अरंड बेल्ट में खनन के लिए...

More Articles Like This