दर्दनाक : राजस्थान में पिता की मौत के सदमे में छोटी बेटी जलती चिता में कूदी, 70 फीसदी झुलसी

Must Read

By Vishwanath Saini                                              बाड़मेर, 5 मई  2021 13:58 PM IST

बाड़मेर | राजस्थान में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतरनाक होने के कारण हर तरफ निराशा का माहौल है। लोग नाउम्मीद हो रहे हैं। राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर से तो हर किसी को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कोविड वार्ड पांच में भर्ती एक बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ी तो उसकी एक बेटी दौड़ती हुई डॉ. हनुमान चौधरी के पास पहुंची।
बेटी ने डॉक्टर से अपने पिता को बचाने की गुहार लगाई। डॉक्टर ने तुरंत बुजुर्ग को संभाला और 30 से 35 मिनट तक उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं सके। डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के सारे प्रयास फेल हो गए। डॉ. हनुमान चौधरी के अनुसार रॉय कॉलोनी के 69 वर्षीय दामोदर शारदा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तब से उनका उपचार चल रहा था। दामोदर की मौत की खबर सुनकर वहां मौजूद उनकी बेटी रोने लगी।
मंगलवार शाम को दामोदर का दाह संस्कार किया जा रहा था। तभी छोटी बेटी चंदा उर्फ चकू शारदा चिता में कूद गई। बड़ी बहन पिंकी ने उसे निकाला, लेकिन तब उसके शरीर का 70 फीसदी हिस्सा झुलस चुका था। उसे स्थानीय अस्पताल से जोधपुर रैफर किया गया है।

 

Latest News

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर

मऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को में के एमपी-एमएलए कोर्ट में...

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने MP-MLA कोर्ट में...

मऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को में के एमपी-एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। आचार...

More Articles Like This