छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला सम्मान: कोरबा एसपी संतोष सिंह, रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल और डीआईजी (सीआईडी) हिमानी खन्ना फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2021 से हुए सम्मानित

Must Read

अपने कार्यों से छत्तीसगढ़ पुलिस का मान बढ़ाया और आज दिल्ली में आयोजित हुए विशिष्ट समारोह में प्रतिष्ठित अवार्ड प्राप्त किया

by,  Sarthak Duniya | September 02, 2022 16:38 PM IST

रायपुर। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) पिछले कई वर्षों से देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस एवं केंद्रीय पुलिस संगठनों द्वारा नवाचार कर किए जा रहे अच्छे और उत्कृष्ट कार्यों के लिए कुछ चुने हुए पुलिस अधिकारियों को प्रतिवर्ष स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड्स (Smart Policing Awards) प्रदान करता आया है। देश के पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लई और बीएसएफ व यूपी के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह सहित देश भर के कई प्रमुख अधिकारी ज्यूरी में शामिल थे।

इस वर्ष फिक्की ने देश भर के स्मार्ट पुलिसिंग के लिए चुने कुल 29 श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों/पुलिस अधिकारियों में छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन पुलिस अधिकारियों एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल, एसपी कोरबा संतोष सिंह व डीआईजी सीआईडी हिमानी खन्ना को शामिल कर उनके उल्लेखनीय कार्य को ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर दिल्ली में आयोजित हुए समारोह में आज सम्मानित किया। गौरतलब है कि प्रशांत अग्रवाल को उनके बिलासपुर में चलाए गए साइबर जागरूकता हेतु साइबर मितान अभियान, संतोष सिंह को रायगढ़ पदस्थापना के दौरान बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु चलाए गए संवेदना अभियान और हिमानी खन्ना को वृद्धजन सुरक्षा हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए समर्पण अभियान के कारण दिया गया है। इन सभी पुलिस अधिकारियों ने दिल्ली में आयोजित हुए भव्य समारोह में अपने प्रशंसनीय कार्यों से यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्राप्त कर छत्तीसगढ़ पुलिस का मान और गौरव बढ़ाया है।
 
 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This