बालको के विद्युत संयंत्र में कार्य के दौरान गंभीर रूप से घायल ठेका श्रमिक की इलाज के दौरान हुई मौत, पॉवर मेक के अधीन कर रहा था काम

Must Read

कोरबा | बालको संयंत्र के 540 मेगावाट पावर प्लांट में 13 मार्च को कार्य के दौरान चिमनी के आईडी फैन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए ठेका श्रमिक की आज मौत हो गई। इलाज के लिए उसे कोसाबाड़ी स्थित एनकेएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आपको बता दें कि बालको के 540 मेगावाट पावर प्लांट में मेकेनिकल मेंटेनेंस का कार्य पावर मेक लिमिटेड नामक कंपनी के पास है। पावर मेक में एम इंटरप्राइसेज नामक पेटी कांट्रेक्टर के अधीन कार्यरत रूमगरा निवासी राजेश कर्ष कार्य के दौरान चिमनी के आईडी फ़ैन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया था। गंभीर हालत में उसे न्यू कोरबा हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया था जहां दो दिन के इलाज के बाद बीती रात 3 बजे उसकी मौत हो गई।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This