कोरोना प्रोटोकाल और लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से पालन कराने कोरबा पुलिस टीम ने निकाला फ्लैग मार्च, लॉकडाउन अवधि में सड़कों पर बेवजह घूमने पर दिया कानूनी कार्रवाई का संकेत

Must Read



कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित कोरबा औद्योगिक जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज पुलिस के जवानों ने नगर के मुख्य मार्ग सहित सभी प्रमुख सड़कों पर मोटरसाइकिल फ्लैग मार्च निकालकर कोरोना से बचाव का सुखद संदेश दिया। निकाले गए मोटरसाइकिल फ्लैग मार्च के दौरान जिला प्रशासन द्वारा दी गई हिदायत के अनुरूप जिले के सभी सड़क मार्ग लगभग पूरी तरह से खाली दिखे।



आपको बता दें कि संपूर्ण जिले में विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के गंभीर फैलाव को देखते हुए कोरबा वासियों ने न केवल जिला प्रशासन द्वारा दी गई हिदायत को गंभीरता से लेते हुए उसका अनुपालन किया बल्कि सड़क मार्ग से भी अपनी दूरी को बनाए रखना उचित समझा।

कोरबा में निकाले गए मोटरसाइकिल फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस के जवानों ने घोषित लाकडाउन की अवधि में लोगों से घरों में ही रहने की अपील की, तथा सड़क पर अनावश्यक रूप से घूमते पाये जाने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात भी कही।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This