कोरबा | बाल गृह पहुंच कर बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने जाना बच्चों का हाल

Must Read

कोरबा (सार्थक दुनिया न्यूज़) | शनिवार को बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा व उनकी जीवन संगिनी श्रीमती ममता मिश्रा ने दर्री स्थित बालक बाल गृह पहुंचकर वहां मौजूद बच्चों से दिनचर्या के साथ उनका हाल-चाल भी जाना। इस अवसर पर बाल गृह के कर्मचारियों ने श्री मिश्रा को यहां कार्यान्वित किए जा रहे कार्यक्रम से अवगत कराया।



इस मौके पर श्री मिश्रा व उनकी पत्नी ने इंसानियत का रस्म निभाते हुए बाल गृह के 24 बच्चों को वस्त्र देने सहित नास्ते का भी बंदोबस्त कराया। उन्होंने भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए जरूरत पड़ने पर सहयोग का आश्वासन भी दिया।


बालक बाल गृह के बच्चे अपने बीच ऐसे व्यक्तित्व को पाकर बहुत प्रसन्न हुए। श्री मिश्रा ने सपत्निक बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए वहां के कर्मचारियों को उनके द्वारा किए जा रहे इंसानियत से भरे नेक कार्य के लिए साधुवाद भी दिया।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This