कोरबा: निगम महापौर श्री प्रसाद ने कैफे कुल्फी हाउस का किया शुभारंभ

Must Read

सार्थक दुनिया, कोरबा | 20 मार्च 2022

कोरबा l डीडीएम रोड स्थित जिले के एकमात्र कैफे कुल्फी हाउस का फीता काटकर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आज विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नगरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। महापौर श्री प्रसाद ने नई साज सज्जा के साथ शुभारंभ किए गए नये संस्थान के स्थानीय फ्रैंचाइजी संचालक श्री गुप्ता को अपनी शुभकामनाएं भी दी।

कैफे कुल्फी हाउस के संचालक वाई.के. गुप्ता ने बताया कि यह कोरबा जिले में स्थापित कैफे कुल्फी की एकमात्र फ्रेंचाइजी है जिसका मुख्यालय हैदराबाद और मुंबई में है। श्री गुप्ता ने बताया कि कैफे कुल्फी हाऊस में अनेक वैरायटी के कुल्फी प्रचुरता में उपलब्ध हैं जो जिले के किसी भी दुकान में उपलब्ध नहीं है। शहर के नागरिकों सहित जिले के आम उपभोक्ता इस डेयरी नीड्स का अब आसानी से लुफ्त उठा सकेंगे।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This