कोरबा: देशी मदिरा दुकान से खरीदे गए शराब के सील्ड पौवे के भीतर मिला मरा हुआ मेंढक

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया) | छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र में देशी शराब के पौवे में मेंढक मिलने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, कोरबा पश्चिम क्षेत्र के हरदीबाजार क्षेत्र में संचालित देशी शराब दुकान से एक ग्राहक ने शराब का पव्वा खरीदा। घर पहुंचने के बाद उसमें मरा हुआ मेंढक देखते ही उसके होश फाख्ता हो गए। उसने इसकी शिकायत दुकान के सेल्समैन से की। आनन- फानन उसे शराब का नया पव्वा भी सुपुर्द कर दिया गया। पर, इसके पूर्व वह शख्स जैसे ही मृत मेंढक वाली देशी शराब की शीशी को वापस करने के लिए अपने साथियों के साथ दुकान पहुंचा, लोगों की वहां भीड़ जुट गई।

इस संबंध में देशी शराब दुकान के सेल्समैन अमित राठौर ने बताया कि ग्राहक देशी शराब के तीन क्वार्टर खरीद कर ले गया था। उस ग्राहक से ही उसमें मरा हुआ मेंढ़क मिलने की जानकारी मिली है। सेल्समैन के मुताबिक शराब की पेटियां वेयरहाउस से आती है, जिसे स्कैन कर ग्राहक को दिया जाता। उसकी मानें तो इस शराब दुकान में इस तरह की यह पहली घटना सामने आई है।

बहरहाल, अब सील पैक देशी शराब की शीशी में मेंढक मिलने की इस घटना के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इस घटना को लेकर शराब प्रेमियों में खासी नाराजगी भी है। उनका कहना है कि इस गंभीर घटना की विभागीय तौर पर जांच कराई जानी चाहिए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सही कार्रवाई भी हो, ताकि इस तरह की घटना दुबारा सामने ना आए।

Latest News

छत्तीसगढ़ में कोयला खनन के लिए वन भूमि को मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सरगुजा जिले में जैव विविधता से भरपूर हसदेव अरंड बेल्ट में खनन के लिए...

More Articles Like This