कोरबा के एनटीपीसी संयंत्र ने देश में किया दूसरा स्थान हासिल

Must Read

कोरबा | एनटीपीसी के कोरबा संयंत्र ने 93.66 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर हासिल कर समूह में प्रथम व देश में द्वितीय स्थान हासिल किया है. यह संयंत्र स्थापना से लेकर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.


एनटीपीसी कोरबा संयंत्र में 200 मेगावाट की तीन एवं 500 मेगावाट की चार इकाई से कुल 2600 मेगावाट बिजली उत्पादन होता है. संयंत्र की 37 साल पुरानी 200 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक-2 का रिकार्ड बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इकाई ने 100.06 पीएलएफ पर बिजली उत्पादन करते हुए नया कीर्तिमान बनाया है. निवृत्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में एनटीपीसी के कोरबा संयंत्र ने 93.66 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 21332.59 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करते हुए पूरे एनटीपीसी में प्रथम स्थान एवं देश में द्वितीय स्थान पर रहा. यह उपलब्धि सही समय पर सभी इकाइयों का किए गए रखरखाव, उन्नत प्रचालन और अनुरक्षण के कारण ही संभव हुआ है. इस वर्ष एनटीपीसी कोरबा के लिए निर्धारित 85.11 प्रतिशत एमओयू लक्ष्य से लगभग आठ प्रतिशत ज्यादा बिजली उत्पादन किया गया है.

इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्य महाप्रबंधक बिस्वरूप बसु एवं महाप्रबंधक प्रचालन- अनुरक्षण पी राम प्रसाद ने कहा कि यह सभी कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा व लगनशीलता से किए गए कार्य की वजह से ही संभव हो सका है.


गौरतलब है कि एनटीपीसी समूह ने भी वित्तीय वर्ष 2020-21 में अपनाअबतक का सबसे अधिक 314 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.2 फीसदी की वृद्धि है. बिजली उत्पादन के साथ- साथ डिस्काम से एनटीपीसी ने ऊर्जा बिलों की वसूली कर एक लाख करोड़ रुपया जुटाने सहित बकाया का भी सौ फीसदी राजस्व प्राप्त किया है. एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता वित्तीय वर्ष 2020-21 में 4160 मेगावाट क्षमता वृद्धि के साथ 5.96 फीसदी बढ़कर 65810 मेगावाट हो गई है. स्वायत आधार पर, एनटीपीसी की उत्पादन क्षमता 4.03 फीसदी बढ़कर 52385 मेगावाट हुई है.

Latest News

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा, निमोही स्थित शासकीय स्कूल की 11 टीमों ने की भागीदारी

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल...

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा,...

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) ने अपने...

More Articles Like This