कक्षा 11वीं कामर्स की छात्रा श्रेया जोगी ने स्कूल में किया टाप

Must Read

कोरबा, सार्थक दुनिया न्यूज़ | ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्ययनरत कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा श्रेया जोगी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए न केवल अधिक अंक प्राप्त किया बल्कि पूरे स्कूल में टॉप करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर उसके परिजनों समेत मित्रगण गर्व महसूस कर रहे हैं। स्कूल के शिक्षकों ने छात्रा के इस अच्छे प्राप्तांक पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

11वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन करने वाली इस होनहार छात्रा कु. श्रेया जोगी ने बताया कि कोरोना महामारी से मिली थोड़ी राहत के बाद स्कूल का अध्यापन शुरू होते ही उसने पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी पढ़ाई करते हुए इस मंजिल को पाने की कोशिश की। संभवतः यह उसी का उत्साहजनक परिणाम है। उसने यह भी कहा कि अध्ययनरत छात्रों को कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। यह परिणाम ईमानदारी से किए गए अच्छे अध्ययन पर ही निर्भर होता है।
बहरहाल, परीक्षा का उत्कृष्ट परिणाम आने के बाद उनके परिवार से जुड़े हुए लोगों और उनके मित्रगण उन्हें लगातार बधाई प्रेषित कर रहे हैं।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This