सार्थक दुनिया न्यूज़, रायपुर
संयंत्र में दुर्घटना रोकने के लिए किये गए प्रयासों एवं सुरक्षा उपायों को लेकर एनटीपीसी कोरबा को महाराजा रामानुराज प्रताप सिंहदेव स्मृति “श्रम यशस्वी पुरस्कार 2020 – 2021″ से सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे राज्योत्सव के गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक बिस्वरूप बसु को पुरस्कृत कर प्रदेश की जनता की ओर से अपनी बधाइयां प्रेषित की है। इसी क्रम में, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल श्रीमती अनुसुइया उइके ने भी इस पुरस्कार के लिए श्री बसु को बधाई दी है।
एनटीपीसी कोरबा सुरक्षा के लिये सदैव कटिबद्ध रहा है और सुरक्षा मानकों को प्रथम पायदान पर रखकर संयंत्र का परिचालन करते आ रहा है। वित्तीय वर्ष 2000-2021 में सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एनटीपीसी कोरबा को महाराजा रामानुराज प्रताप सिंहदेव स्मृति ‘श्रम यशस्वी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।