एनकेएच ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल ने मनाया गणतंत्र दिवस

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया) | 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यू कोरबा ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। निर्धारित तौर पर सुबह 10:00 बजे ग्रुप डायरेक्टर डॉ. एस.चंदानी ने एनकेएच परिसर में तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान उपरांत हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्ड द्वारा सलामी दी गई। तत्पश्चात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ. चंदानी ने गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों, डॉक्टरों एवं समस्त स्टाफ को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर डॉ. चंदानी ने कहा है कि हम सभी को गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान, व्यक्तित्व और आदर्शों से प्रेरणा लेकर जीवन में चरित्र और नैतिक मूल्यों के गुणों को आत्मसात करना चाहिए। यह पर्व राष्ट्रीय एकता, शांति और सद्भाव की भावना को सुदृढ़ करने का अवसर है। उन्होंने समस्त स्टाफ से नईं ऊर्जा व नई शक्ति के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का आह्वाान किया। इस अवसर पर डॉ. एस. पालीवाल, डॉ. आर. पालीवाल, डॉ. ज्योति श्रीवास्तव, डॉ. नागेंद्र बागड़ी, डॉ. अविनाग सिंघ सहित हॉस्पिटल के स्टाफ मौजूद थे। अंत में तिरंगे रंग के गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।
इसी तरह, एनकेएच जीवन आशा एवं बालको ब्रांच व चांपा ब्रांच हॉस्पिटल में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह 8:30 बजे हॉस्पिटल डायरेक्टर मनोहर गंगवानी, डॉ. विकास डहरिया, डॉ. एस.पी. पांडेय ने हॉस्पिटल परिसर में तिरंगा फहराया, जहां डॉक्टरों की टीम सहित सभी हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद थे।

 

Latest News

छत्तीसगढ़ में कोयला खनन के लिए वन भूमि को मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सरगुजा जिले में जैव विविधता से भरपूर हसदेव अरंड बेल्ट में खनन के लिए...

More Articles Like This